श्रीनगर गढ़वाल : नौकरी, पेंशन और आश्रितों हितों को लाभ दिए जाने की मांगों पर कार्यवाही न होने से एसएसबी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने सरकार के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया। एसएसबी गुरिल्लाओं ने कहा कि यदि जल्द से मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो वह सीएम आवास कूच करने के लिए बाध्य होंगे। एसएसबी गुरिल्लल्ला संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने बताया कि शनिवार को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एसएसबी गुरिल्लाओं की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में पूर्व में मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन पर सकारात्मक कार्यवाही न होने व सीएम से वार्ता न होने पर गुरिल्लाओं ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। कहा कि एसएसबी गुरिल्ला विगत कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन कोई भी ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। कहा कि बैठक में गुरिल्लाओं ने फैसला लिया है कि यदि सीएम जल्द मांगों पर कार्यवाही नहीं करते हैं तो वह दिसंबर माह में सीएम आवास कूच करने के साथ ही आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। (एजेंसी)