16 अक्टूबर को गुरिल्ला करेंगे आयुक्त कार्यालय का घेराव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : एसएसबी गुरिल्ला संगठन पौड़ी की बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 अक्तूबर को समस्याओं के हल की मांग को लेकर आयुक्त गढ़वाल का घेराव किया जाएगा।
बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि नौकरी, पेंशन व आश्रित हित लाभ को लेकर केंद्र व राज्य सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। जिससे गुरिल्लाओं में नाराजगी बनी हुई है। बुधवार को पौड़ी में आयोजित संगठन की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले 18 सालों से केंद्र व राज्य सरकार गुरिल्लाओं की नौकरी, पेंशन व आश्रित हितलाभ, राज्यसरकार द्वारा पीआरडी, वन विभाग, होमगार्ड, लोनिवि आदि विभागों में नियुक्ति देने संबंधी योजना पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे संगठन से जुड़े गुरिल्लाओं में नाराजगी बनी हुई है। बैठक में जिलाध्यक्ष मान सिंह नेगी, उपाध्यक्ष आदित्य प्रसाद, अजय वेदवाल, महावीर सिंह, कुंदन सिंह राणा आदि शामिल थे।