सम्मान सूची में नाम न होने पर अतिथि शिक्षकों ने जताई नाराजगी
चम्पावत। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्ष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने वाली सूची में अतिथि शिक्षकों के नाम न होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई है। अतिथि शिक्षकों का आरोप है कि उन्होंने भी मेहनत के बलबूते शत प्रतिशत परिणाम दिया है। अतिथि शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष सुभाष गोस्वामी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में अतिथि शिक्षकों ने कहा कि वह बीते सात साल से दुर्गम और अति दुर्गम स्कूलों में सेवाएं देकर परीक्षाफल शत प्रतिशत दे रहे हैं। इसके बाद भी उत्ष्ट शिक्षक सम्मान के लिए अतिथि शिक्षकों का नाम अग्रसारित नहीं किया गया है। जिससे अतिथि शिक्षकों में निराशा है। उन्होंने कहा कि कम मानदेय में काम करके भी वह शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में पूरा योगदान दे रहे हैं। लेकिन शत प्रतिशत परीक्षाफल देने में उनका कहीं नाम नहीं आया। उन्होंने जानकारी दी कि अन्य जिलों में अतिथि शिक्षकों के भी नाम पुरस्कार के लिए शामिल किए गए हैं। यहां महिला उपाध्यक्ष दीप ज्योति, संरक्षक मोहन चिल्कोटी, बसंत बोहरा, प्रदीप गहतोड़ी, प्रदीप गोस्वामी, दिनेश चम्याल, चंद्रशेखर पांडेय, नवीन पुनेठा, सुनील चंद्र, किरन, पूनम उपाध्याय, किशोर जोशी आदि मौजूद थे।