अतिथि शिक्षकों को उनके गृह जनपद में समायोजित किया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। नैनीडांडा अतिथि शिक्षक संघ की तहसील परिसर धुमाकोट में हुई बैठक में विभिन्न समस्याओं व मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। संघ ने उपजिलाधिकारी धुमाकोट के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नाराजगी जताई गई कि माह मई व जून का मानदेय सिर्फ नैनीडांडा ब्लाक में भुगतान नहीं हो सका है, जबकि अन्य ब्लाकों में सभी जगह भुगतान हो चुका है। बैठक के बाद उपजिलाधिकारी धुमाकोट के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि उत्तराखंड में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न माना जाए। जनपद से बाहर के अतिथि शिक्षकों को उनके गृह जनपद में भेजकर समायोजित किया जाए। इसके साथ ही मानदेय पंद्रह हजार से बढ़ाकर पच्चीस हजार किया जाए। बैठक में रघुबीर नेगी, रुचिता, दिनेश, विनोद, संजीव, जीवन प्रकाश, महेश सिंह, मुकेश, ज्योति आदि शामिल थे।