अतिथि शिक्षकों ने धरना दिया
चमोली। माध्यमिक अतिथि शिक्षकों ने मांगों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना जारी रखा है। अतिथि शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी कर देंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें जून माह और शीतकालीन अवकाश का वेतन नहीं दिया गया है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। अतिथि शिक्षक दुर्गम विद्यालयों में रहकर भी पूरे मनोयोग से शिक्षण का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। दो माह से उन्हें वेतन न मिलने पर शिक्षकों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस अवसर पर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश सोलियाल, जिला प्रवक्ता राकेश लाल, रोहित सजवाण, असलम अहमद, गबर सिंह नेगी, पुष्पा गुसाईं आदि मौजूद रहे।