देहरादून। सरकारी माध्यमिक स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षकों को अब 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे। अभी तक अतिथि शिक्षकों को महीने में सिर्फ एक अवकाश मिल पाता था, लेकिन अब वे अपनी छुट्टियों को एक साथ ले पाएंगे। अतिथि शिक्षकों को अभी तक महीने में एक दिन से अधिक का आकस्मिक अवकाश नहीं मिल रहा था। ऐसे में एक दिन से अधिक छुट्टी पर रहने की स्थिति में वेतन से कटौती तक हो जा रही थी। किसी इमरजेंसी में लंबे छुट्टी पर चले गए तो नौकरी पर बन आ रही थी। ऐसे में आकस्मिक अवकाश को लेकर अतिथि शिक्षक काफी परेशान थे। किसी महीने अवकाश नहीं लिया तो उसका लाभ आगे की छुट्टी में नहीं मिल रहा था। उल्टा विभाग ने अतिथि शिक्षकों के अवकाश को लेकर गंभीर चेतावनी तक जारी की थी। इसमें वेतन कटौती से लेकर सेवा समाप्ति तक की शर्त को उनके अवकाश के साथ जोड़ दिया गया था। सख्ती के बीच छुट्टियों को लेकर आ रही व्यावहारिक दिक्कत को अब दूर कर लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर अतिथि शिक्षकों को हर महीने एक अवकाश की दर से साल में कुल 12 अवकाश देने के आदेश दिए हैं। इससे अतिथि शिक्षक अपनी जरूरत के हिसाब से महीने में एक दिन से ज्यादा का आकस्मिक अवकाश ले पाएंगे, जो उनके सालाना अवकाश से काटे जाएंगे। वहीं महिला अतिथि शिक्षकों को प्रसूति अवकाश भी पूर्व की भांति मिलता रहेगा।