अतिथि शिक्षकों ने की सीईओ से मानदेय की मांग
नैनीताल। ओखलकांडा विकास खंड के अतिथि शिक्षकों ने बुधवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा है कि जिले के सात ब्लॉकों के शिक्षकों को पूरा मानदेय दिया जा रहा है, लेकिन ओखलकांडा ब्लॉक के शिक्षकों को जनवरी, मई और जून का पूरा मानदेय नहीं दिया गया है। इससे शिक्षकों को आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। शिक्षकों ने सीईओ से जल्द से जल्द पूरा मानदेय दिलाने की मांग की है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार, सरिता लोहनी, संतोष कुमार, शबाना, पंकज भट्ट, टीडी वारियाल, घनश्याम पडियार मौजूद रहे।