उच्च शिक्षा और नौकरी के लिए छात्रों का किया मार्गदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वयं सेवी संस्था उत्तराखंड एडवरटाइजिंग क्लब नई दिल्ली द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्रों को उनके कैरियर कांउसलिंग के साथ उनके भविष्य की पढ़ाई, उच्च शिक्षा की तैयारी व नौकरी की संभावनाओं पर सलाह दी गई।
“जीवन कौशल” विषय पर आधारित संगोष्ठी में संस्था के मुख्य प्रशिक्षक चंद्र पी. डोभाल द्वारा छात्र-छात्राओं को जीवन कौशल के प्रमुख बिंदुओं जैसे कि व्यक्तित्व विकास, आत्म विश्वास, संचार कौशल, अनुकूलता, सही निर्णय लेना, पारस्परिक संबंध जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने छात्रों को जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष हेम चन्द्र दुमका ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। राजेंद्र पाण्डेय ने कहा कि समुचित सलाह के बिना जीवन में जिस संघर्ष का सामना पूर्व विद्याथियों को करना पड़ा, उन परिस्थितियों का सामना आज के छात्रों को न करना पड़े इसी विचार को ध्यान में रखते हुए इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पीएस सेंगर, पंकज डोभाल, दीपक बंदूणी, जगदीश भट्ट, बसंत पाण्डेय, जीवन पाण्डेय, भुवन वेला नीरज शर्मा, अशोक चन्द्र भट्ट, हिमानी सनवाल, प्रीति भट्ट आदि मौजूद थे।