गूलरभोज में कयाकिंग-केनोईंग का प्रशिक्षण शुरू
रुद्रपुर। हरिपुरा बौर जलाशय में जिला पर्यटन और साहसिक खेल की ओर से पांच दिवसीय कयाकिंग-केनोईंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। प्रशिक्षण के पहले दिन जिले भर से आये प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के तौर तरीके और वाटर स्पोर्ट की विभिन्न विधाओं में उपयोग होने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। शनिवार को कयाकिंग-केनोईंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ साहसिक खेल अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने किया। पांच दिनी तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बैंलेसिंग का तकनीकी और तैराकी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जलकीड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के खटीमा विकास खंड के शिक्षण संस्थाओं के 18 छात्र और 7 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। यहां मुख्य प्रशिक्षक राज गढ़कोटी, भूपेंद्र कोरंगा, पुनीत सिंह, पीके गौतम, दिनेश रावत रहे।