गुलदार के आंतक से खनिया के लोगों में दहशत
अल्मोड़ा। नगर से लगे ग्राम खनिया में गुलदार के आंतक से लोग दहशत में हैं। दो शावकों के साथ मादा गुलदार क्षेत्र में दिन-दहाड़े तक बेखौफ विचरण कर रही है। ग्रामीणों ने सूचना के बावजूद गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग से पिंजरा नहीं लगाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। खनिया के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई दिनों से मादा गुलदार अपने दो शावकों के साथ घूम रही है। शावक साथ होने से गुलदार काफी खूंखार बने हुए हैं। ग्रामीणों के कई मवेशियों को वह अपना निवाला बना चुकी है। ग्रामीण जीवन बिष्ट ने बताया कि गुलदार अपने शावकों के साथ दिन-दहाड़े खेतों में डेरा डाले बैठी रहती है। ग्रामीण अपने खेतों में काम करने में जाने को तक डर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग को सूचना दिए जाने के बाद विभाग ने गांव में पिंजरा लगाया, लेकिन गुलदार को पकड़े बिना एक दिन बाद ही पिंजरा हटा लिया गया।