श्रीनगर गढ़वाल : सोमवार रात को लोगों ने श्रीकोट में गुलदार को आवासीय घरों के समीप देखा। विपिन नौटियाल ने बताया कि रात में उनके घर की गली में लोगों ने गुलदार को देखा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा श्रीनगर बाजार क्षेत्र की गलियों में भी गुलदार कई बार सीसीटीवी कैमरों में दिखा। लोगों ने वन विभाग से बड़ी घटना होने से पहले सुरक्षा के उपाय किए जाने की मांग की। (एजेंसी)