बाघ के लिए लगाए कैमरों में दिख रहे गुलदार और हाथी
चम्पावत। टनकपुर में बाघ के लिए लगाए कैमरों में गुलदार, हाथी के अलावा अन्य जंगली जानवर दिख रहे हैं। एक पखवाड़ा पहले ग्रामीण क्षेत्र की महिला पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था। हमलावर बाघ की चहलकदमी ट्रैप करने के लिए घटना स्थल पर आठ कैमरे लगाए हैं। पूर्णागिरि मार्ग से लगे बूम रेंज की सीमा में बीते 26 दिसंबर को उचौलीगोठ गांव की महिला गीता देवी पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद से ही वन विभाग सक्रिय हो गया। वन विभाग ने घटना स्थल के आसपास आठ ट्रैप कैमरे लगाए हैं। आठ सदस्यीय गश्ती टीम घटना के बाद से गश्त कर रही है। साथ ही टीम स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को जागरूक कर कर रही है। बूम रेंज के वन दरोगा भरत नेगी ने बताया कि कैमरों को चैक करने में घटना स्थल के आस-पास गुलदार, हाथी, सुअर, बार्किंग डियर सहित अन्य जंगली जानवर नजर आए हैं। लेकिन महिला को घायल करने वाले बाघ की चहलकदमी अभी तक कैमरों में कैद नहीं हो पाई है। बूम रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि बाघ की मूवमेंट पर नजर है।