गुलदार पहुंचा घर के आंगन में, बकरी को बनाया शिकार
अल्मोड़ा। जंगलों में आग की घटनाओं से अब वन्य जीव रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। हवालबाग ब्लॉक के रेंगल गांव में आंगन में बंधी एक बकरी को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे की है। रेंगल निवासी किशन राम ने अपने आंगन में 4 बकरियां बांधी थी। शाम के समय बच्चे भी आंगन में खेल रहे थे। जबकि किशन राम की माँ आंगन में बैठी हुई थी। इसी दौरान अचानक घर के आंगन में गुलदार धमक आया। गुलदार ने आंगन में बंधी बकरी पर अटैक कर उसे मार दिया। गुलदार को बकरी पर हमला करते देख वहां खेल रहे बच्चों व आंगन में बैठे लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद गुलदार बकरी को वहीं छोड़ जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में गुलदार का काफी आतंक है। 3 से 4 गुलदार इलाके में सक्रिय हैं। इससे पहले गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुके हैं। यही नहीं पूर्व में गुलदार ने लोगों पर भी अटैक कर चुका है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण कई बार लिखित व मौखिक रूप से वन विभाग के अधिकारियों से गांव में पिंजरा लगाने की मांग कर चुके है लेकिन ग्रामीणों की मांग की अनदेखी की जा रही है।