तिलस्यारी गांव में दिनदहाड़े गुलदार धमका
बागेश्वर। तहसील के तिलस्यारी गांव में दिनदहाड़े गुलदार आ धमका। जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोग सहम गए और घरों में कैद हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर शीघ्र गुलदार को पकड़ने की मांग की है। तिलस्यारी गांव में रविवार को दिनदहाड़े गुलदार आ धमका। गुलदार गिरीश चंद्र जोशी के आंगन में आ धमका। बीच गांव में गुलदार दिखने से लोग सहम गए। गुलदार के डर से कई लोग घरों में कैद हो गए। गायों को चरा रहे ग्वालों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार गांव के आसपास की झाड़ियों में ही छिपा रहता है और मौका पाकर गांव के बीच में आ जाता है। जिससे महिलाएं खेतों में जाने में डर रही हैं। ग्रामीण सामान लेने बाजार नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को विद्यालय भी खुलेंगे। ऐसे में बच्चे कैसे स्कूल जा पाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार अब तक दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। ग्राम प्रधान मनोज भट्ट, हरीश पांडे, जीवन जोशी, गिरीश जोशी आदि ने वन विभाग से शीघ्र पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में टीम भेजी जा रही है। शीघ्र ही ग्रामीणों को गुलदार से निजात दिलाई जाएगी।