उत्तरकाशी। पुरोला ब्लॉक के कुमोला तोक स्थित जंगल में घास काटने गई एक महिला पर रविवार सुबह गुलदार ने हमला कर दिया। इससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीण उसे सीएचसी पुरोला लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों नेउसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं गुलदार द्वारा महिला पर हमले के बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार पुरोला तहसील मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुमोला के जेली डोखरी नामे तोक में पुजेली गांव निवासी उर्मिला देवी पत्नी चंद्र मोहन नौटियाल उम्र 38 वर्ष घास काटने जंगल गई थी। जहां घास काटते वक्त झाड़ियों के बीच में छिपे गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। महिला की चिल्लाने की आवाज सुन आसपास सेब के बगीचों में काम रहे मजदूर और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे गुलदार के हमले से छुड़वाया, जिससे गुलदार भाग गया। ग्रामीणों ने तत्परता से घायल महिला को उपजिला चिकित्सालय पुरोला पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और गश्त शुरू कर दी है। उप वन संरक्षक डीपी बलूनी ने बताया कि रेंज अधिकारी अभिलाषा सक्सेना को महिला की स्थिति जानने चिकित्सालय भेजा गया है। साथ ही एसडीओ, रेंज अधिकारी समेत अन्य वन कर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजकर लगातार निगरानी रखने और गश्त बढाने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं से अपील की गई है कि जंगलों में घास काटने या अन्य कार्यों के लिए समूह में जाएं और पूरी सावधानी बरतें। दूसरी ओर इस घटना के बाद पुजेली क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और स्थायी समाधान की मांग की है।