गुलदार ने किया हमला, बाल-बाल बची मासूम
नई टिहरी : ब्लॉक प्रतापनगर के पट्टी रोड़ाद रमोली के ग्राम पिपलोगी की 12 साल की मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में मासूम बाल-बाल बची।
शुक्रवार देर शाम को 12 वर्षीय अनन्या पुत्री मनबोध सिंह बिष्ट शाम को गोशाला से मां के साथ घर लौट रही थी। तभी उस पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में अनन्या घायल हुई हैं। मां ने होहल्ला मचाकर बच्ची को बचा लिया। लेकिन इस दौरान बच्ची मामूली तौर पर घायल हुई है। बच्ची को सीएचसी चौंड में ले जाया गया। इलाज के बाद बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ग्रामीणों ने रेंजर हर्षमणी उनियाल से गुलदार की चहलकदमी को लेकर शिकायत की है। लोगों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की। रेंजर उनियाल का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही कैमरे लगाकर गुलदार की लोकेशन तलाशने के बाद पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जायेगी। (एजेंसी)