जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखण्ड कल्जीखाल क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार लगातार पशुओं पर हमला कर रहा है। गुरूवार सुबह गुलदार ने ग्राम चुरेड़ में एक बछड़े पर हमला कर घायल कर दिया। क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है।
ग्राम चुरेड़ के पूर्व प्रधान एवं पशुपालक बलवीर सिंह सजवाण ने बताया कि गुरूवार सुबह उन्होंने आंगन में दुधारू गाय व बछड़े को बांधा था। इस बीच अचानक गुलदार ने बछड़े पर हमला कर दिया, शोर मचाने पर गुलदार बछड़े को घायल कर भाग गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। पूर्व प्रधान व पशुपालक बलबीर सिंह सजवान ने इस घटना की सूचना नागदेव रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को देकर क्षेत्र में पिंजड़ा लगाने व गश्त करने की मांग की है।