स्कूल को जा रहे शिक्षक पर गुलदार ने किया हमला
सेंधिखाल- साझसैंड यात्री सेड से करीब बीस मीटर आगे हुई घटना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जयहरीखाल ब्लाक के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल बासी के एक शिक्षक पर गुलदार ने हमला कर दिया। शिक्षक सुबह अपनी मोटरसाकिल से स्कूल जा रहे थे। घायल शिक्षक को उपचार के लिए दुगड्डा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
दुगड्डा निवासी शिक्षक जगदीश देवलियाल घर से स्कूल के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सेंधिखाल साझसैंड यात्री सेड से करीब बीस मीटर आगे झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उनपर हमला कर दिया। शिक्षक ने मोटरसाकिल की रफ्तार को बढ़ाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को देख शिक्षक उसकी ओर दौड़े और चालक परिचालक से मदद मांगी। जिसके बाद चालक ने उन्हें ट्रक के अंदर बैठाया। शिक्षक ने बताया कि गुलदार काफी देर तक उनकी मोटरसाइकिल के समीप खड़ा रहा। ट्रक का हार्न देने के बाद वह नीचे झांड़ियों की ओर भाग लेकिन, इसके बाद भी उसकी नजर हाईवे की ही ओर बनी हुई थी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों व अन्य लोगों ने शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया। घटना में शिक्षक के पैर पर हल्की चोट आई हुई थी। चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी।