सोमवार सुबह घर के आंगन में झाडू लगा रहा था व्यक्ति
दो दिन पूर्व भी गांव में गुलदार ने महिला पर किया था हमला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड एकेश्वर के ग्राम ढंगसोली में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार सुबह घर के आंगन में झाडू लगा रहे व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में व्यक्ति के सिर, हाथ व चेहरे पर गंभीर चोट आई हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में प्राथमिक उपचार देने के बाद व्यक्ति को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर किया गया। वहीं, ग्राम ढंगसोली में दो दिन पूर्व भी गुलदार ने एक महिला पर हमला किया था। लगातार बढ़ रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
सोमवार सुबह नौ बजे ग्राम ढंगसोली निवासी नीरज (45 वर्ष) अपने घर के आंगन में झाडू लगा रहे थे। इसी दौरान घर के समीप घात लगाकर बैठे गुलदार ने नीरज पर हमला कर दिया। समीप ही खड़ी नीरज की मां सिद्धिलता देवी व भाभी ने यह देखा तो वह जोर-जोर से शोर मचाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी शोर मचाना शुरु कर दिया। जिसके बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल नीरज को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग आफिसर मीना ने बताया कि नीरज के हाथ पर गुलदार के दांतों के घाव हैं। जबकि, उसके सिर व मुंह पर गुलदार के नाखूनों के निशान है। ग्राम प्रधान मंजू देवी ने बताया कि दो दिन पूर्व भी गुलदार ने देवेश्वरी देवी पर हमला कर दिया था। घर के आंगन में खड़े देवेश्वरी के पति अरविंद गुलदार की ओर दरांती लेकर दौड़े जिसके बाद उसने देवेश्वरी को छोड़ा और जंगल में चला गया। बताया कि गांव में लगातार हो रही गुलदार की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। गुलदार कब किसे अपना निवाला बना दें, कहा नहीं जा सकता। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगवाने की मांग की है।