बाथरूम में घुसा गुलदार, किरायेदार की सूझबूझ से पकड़ा गया गुलदार

Spread the love

अल्मोड़ा(। जिले में इन दिनों जगह-जगह गुलदार की दस्तक से लोग दहशत में हैं। मंगलवार को पूर्वी पोखरखाली क्षेत्र में एक घर के बाथरूम में गुलदार घुस गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में बंद किया और रेस्क्यू सेंटर भेज दिया। जानकारी के अनुसार पूर्वी पोखरखाली में पंकज तिवारी का मकान है, जिसमें उनके किरायेदार सुरेश कुमार रहते हैं। सुरेश ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे घर के बाहर कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे। हल्ला सुनकर वे जाग गए और बाहर आकर देखा, लेकिन कुछ नजर नहीं आया। थोड़ी देर बाद कुत्ते शांत हो गए, तो वे दोबारा सोने चले गए। कुछ समय बाद फिर कुत्तों के भौंकने की आवाज आई तो वे बाहर निकले। उन्हें शक हुआ कि आसपास गुलदार हो सकता है। पीछे बने बाथरूम का दरवाजा खुला था। वहां जाकर देखा तो एक कुत्ता खून से लथपथ पड़ा था। जब उन्होंने बाथरूम के भीतर झांका तो स्लैब पर गुलदार बैठा था। इसी बीच घायल कुत्ता बाहर की ओर भाग गया और सुरेश ने फौरन बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया। सुरेश कुमार ने सुबह करीब पांच बजे पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी। इसके बाद सुबह छह बजे पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। टीम ने स्थिति का आकलन कर गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया और बेहोश होने के बाद पिंजरे में डालकर सुरक्षित रेस्क्यू सेंटर ले गई। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि पूर्वी पोखरखाली में पंकज तिवारी के मकान से गुलदार के घुसने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर सफलतापूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू किया गया गुलदार लगभग तीन से चार वर्ष का है। उसे उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है और स्वस्थ होने पर प्राकृतिक आवास क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *