गुलदार नहीं चढ़ा वन विभाग के हत्थे
नई टिहरी : दिन-रात एक करने के बाद भी जहां गुलदार वन विभाग के शूटरों के हत्थे नही चढ़ पाया है, वहीं ग्रामीणों का दावा है कि उनको गुलदार लगातार दिखाई दे रहा है। बुधवार को गुलदार ने महर गांव के निकटस्थ कठूड गांव में ग्रामीण की एक बकरी को मार डाला। जिस कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। लोग इधर-उधर जाने से डर रहे हैं। गुलदार के भय से घरों में कैद ग्रामीणों का सब्र टूटता जा रहा है। उन्होंने शीघ्र गुलदार को न पकड़ने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम घनाता ने कहा कि जुलाई माह में एक बालक को निवाला बनाने के बाद वन विभाग अगर सजग हो जाता तो, दो अन्य बच्चों की जान बच सकती थी। (एजेंसी)