हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव कमला नगर रेलवे ट्रैक पर गुलदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वन पर वनप्रभाग की टीम ने मौके पर जाकर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। वन प्रभाग की टीम ने गुलदार का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पथरी जंगल के बीच से रेलवे ट्रेक निकला हुआ है। मंगलवार सुबह पथरी थाना क्षेत्र के गांव कमला नगर स्थित रेलवे ट्रैक पर रेल से टकराने पर एक गुलदार की मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी । सूचना मिलते ही वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी हरिद्वार वनप्रभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना पर हरिद्वार से टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर हरिद्वार स्थित पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वनक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया गुलदार की मौत रेल की टक्कर से हुई है गुलदार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।