गाँव में दिनदहाड़े घुसा गुलदार, ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान
बागेश्वर। जनपद के खडेरिया गांव में दिनदहाड़े गुलदार आ धमका। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। इससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने तत्काल गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। सोमवार को दिनदहाड़े खडेरिया गांव में गुलदार आ धमका। जिससे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। ग्रामीण अंदर से बर्तन बजाते रहे। कुछ देर बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया।वरिष्ठ नागरिक रमेश जोशी का कहना है कि वन विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि वन विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। यदि भविष्य में बड़ी घटना होती है, तो वन विभाग जिम्मेदार होगा। ग्रामीण महेश चंद्र पांडे, मोहन जोशी, डीके जोशी आदि ने वन विभाग से शीघ्र गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।