प्रतापनगर में गुलदार ने महिला को घायल किया
नई टिहरी। प्रतापनगर के आबकी गांव में बुधवार रात को गुलदार ने घर के आंगन में अपने पोतों के साथ बैठी महिला पर हमला कर घायल कर दिया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंट रेफर कर दिया। प्रतापनगर के भदूरा पट्टी के आबकी गांव में बीते बुधवार रात करीब नौ बजे घर के आंगन में अपने पोतों के साथ बैठी चंद्रमा देवी (58) पत्नी अब्बल सिंह पर गुलदार ने घर की छत से टंलाग लगाकर हमला कर दिया। परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार महिला को घायल कर भाग गया। परिजन और ग्रामीण महिला को उपचार हेतु सीएचसी चौंड लंबगांव लाये, जहां ड़ आशुतोष ने महिला का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा चंद्रमा देवी को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती करवाया है, जहां महिला की हालत खतरे से बाहर बताई है। ग्राम प्रधान शिवराज रमोला का कहना कि दो माह पूर्व भी गुलदार ने क्षेत्र के बौसाड़ी गांव की एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वन विभाग की ओर से गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया, लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आ पाया। गुलदार के हमले से क्षेत्र के लोगों दहशत है। उधर रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी का कहना कि गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए आबकी गांव में कैमरे लगाये गये हैं, साथ ही पिंजरा लगाने की कार्यवाही भी की जा रही है, रात्रि गश्त हेतु गांव में वन विभाग की टीम को तैनात किया गया है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। नियमानुसार घायल महिला को मुआवजा दे दिया जाएगा। लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।