जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड एकेश्वर के अंतर्गत गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गुलदार आबादी क्षेत्र में आकर मवेशियों को निवाला बना रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व पिंजरा लगाने की मांग की है।
शुक्रवार को पाटीसैंण स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप गुलदार आ धमका। गुलदार ने दहाड़ना शुरू किया तो ग्रामीण गुलदार को देखने के लिए अपने छतों पर एकत्रित हो गए, जिसके बाद गुलदार ने तेजी से दहाड़ना शुरू कर दिया। आखिरकार ग्रामीणों ने पटाखे फोड़ कर गुलदार को वहां से भगाया। उधर, गुलदार के इस व्यवहार से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व गांव के आसपास पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीण कल्याण सिंह, ललित सिंह असवाल ने बताया कि इन दिनों तछवाड, सकिंडा, ग्वाड़, थापली, डोबल, कठुली क्षेत्र में गुलदार सक्रिय है, आए दिन ग्रामीणों को आबादी क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहा है। कहा कि गुलदार कभी भी ग्रामीणों पर हमला कर सकता है। वन विभाग को हिंसक जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए ठोस इंतजाम करने चाहिए।