गुलदार के आतंक से लोग भयभीत
-क्षेत्र में पिंजरा लगाने व मारे गये मवेशियों के मालिकों को मुवावजा दिये जाने की मांग
अल्मोड़ा। तहसील के कई गांवों में इन दिनों गुलदार के आतंक से लोग भयभीत हैं। क्षेत्र के छतगुल्ला, बसेरा, असगोली, बाड़ी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार ने कई मवेशियों को अपना शिकार बना लिया है। वहीं पूर्व में छतगुल्ला गांव के एक युवक को गुलदार ने अपना निवाला बनाकर मौत के घाट उतार दिया था। जो एक माह से लापता था। शुक्रवार को छतगुल्ला के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने वनक्षेत्राधिकारी को ज्ञापन भेजकर तत्काल क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग करते हुए मारे गये मवेशियों के मालिकों को मुवावजा दिये जाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि गांव के हरीश फुलारा, केवलानंद, प्रेम बल्लभ आदि के गायों को गुलदार अपना शिकार बना चुका है। ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों को भी खतरा बना हुआ है। ज्ञापन भेजने वालों में जिला पंचायत सदस्य अंजू देवी, ग्राम प्रधान पुष्पा जोशी आदि ने हस्ताक्षर किये।