गुलदार के हमले में नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत
चमोली। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर बलदुडा पुल के समीप गुलदार ने एक व्यक्ति को मार डाला। घटना बुधवार देर रात्रि की बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल मूल का नैनवादी बुधवार की रात्रि को शौच के लिये अपने ठिकाने से बाहर आया। घात लगाये गुलदार ने मौका देखते ही व्यक्ति को निवास स्थान से उठाकर लगभग 50 मीटर दूर पत्थरों के बीच ले गया और जान से मार डाला। थानाध्यक्ष गोविंदघाट बृजजमोहन राणा ने बताया कि बुधवार की रात्रि को नैनवादी पुत्र कालवादी उम्र 37 वर्ष ग्राम बलचोर आंचलसेती जि़ला पेलानी नेपाल को गुलदार ने अपना निवाला बनाया। घटना की सूचना मिलते ही सुबह पुलिस एवं वन विभाग की टीम मोके पर पहुंची। तेंदुए द्वारा व्यक्ति के शव को उसके निवास स्थान से लगभग 50 मीटर आगे पत्थरों के बीच मार कर गिराया गया था। शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए सम्बंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है ।