Uncategorized

गुलदार के हमलों को रोकने को ग्रामीणों ने किया झाड़ी कटान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। तीर्थनगरी देवप्रयाग की भरपूर पट्टी में गुलदारो के बढ़ते हमलों को देखते ग्रामीणो ने अपने बचाव के उपाय शुरू कर दिये हैं। इसमें गांवो के आसपास बारिश से उगी झाड़ियों की सफाई प्रमुख है। पट्टी के गगवाड़ी गांव में महिलाओं व युवाओं ने एक साथ मिलकर गांव के आस पास उगी झाड़ियो की सफाई का अभियान शुरू किया। इसमें सभी ने सार्वजनिक स्थानों पर झड़ियों का पूरी तरह उन्मूलन किया। गगवाड़ी निवासी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक रावत का कहना है कि एक ओर से क्षेत्र में लगातार गुलदार मवेशियों को निवाला बना रहा है वहीं काँडाधार, फरस्वाड़ी, खडगीर आदि गांवों में ग्रामीणों पर हमला भी कर चुका है। ऐसे में गगवाड़ी गांव में लोगों ने गुलदार की छिपने की जगह बनी झाड़ियों को साफ करने का फैसला लिया। इसमें गांव की बुजुर्ग महिलाएं भी दरांती लेकर उतरीं और गांव के आने जाने के रास्तों, जल स्रोतों व अकेले घरों के आसपास की झाड़ियों को हटाने में सहयोग किया। गांववासियों के अनुसार झाड़ियों के हटने से गुलदारों की दहशत में भी कमी आयेगी। गुलदारों के झाड़ियो मे छिपे होने की आशंका से बच्चे व महिलाएं गांव के रास्ते व स्रोतों पर जाने में काफी दहशत महसूस करते थे। गगवाड़ी निवासियों के अनुसार वन विभाग व राजस्व विभाग की ओर से गांवों में झाड़ियों को हटवाने की बात लगातार कही जा रही है, मगर अभी तक इस पर कोई कारवाही होते नहीं दिखी। ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार के भरोसे न रहते गुलदारो के बचाव के लिए खुद ही झाड़ियो को हटाने का अभियान शुरू किया गया। इसको देखते अन्य गांवों में भी झड़ियों को हटाकर गुलदारो से बचाव का फैसला ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!