श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र के नकोट में बुधवार तड़के गुलदार ने एक गाय को मार डाला। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। व्यापार सभा नकोट के अध्यक्ष बिपेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब तीन से चार बजे नकोट निवासी सुरेश सिंह रावत के घर से गुलदार गाय को घसीटकर पास के जंगल की ओर ले गया। उन्होंने बताया कि इससे एक दिन पूर्व भी नकोट क्षेत्र के एक घर से गुलदार बछड़े को उठा ले गया था। लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोग भयभीत हैं। बिपेंद्र सिंह ने बताया कि सुरेश सिंह रावत दूध बेचकर ही परिवार का भरण-पोषण करते थे, लेकिन इस घटना से उनकी आर्थिकी प्रभावित हो गई है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नकोट को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने के बावजूद बुनियादी सुविधाएं अब तक नहीं मिल पाई हैं। नकोट जंगल से सटा हुआ क्षेत्र है लेकिन यहां न तो स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है और न ही कोई ठोस विकास कार्य हुए हैं। (एजेंसी)
गुलदार ने बछिया को मार डाला
गैरसैंण : तहसील के मेहलचौरी न्याय पंचायत में गुलदार की दहशत बनी हुई है। यहां गुलदार लगातार मवेशियों को मार रहा है। मंगलवार देर रात कोठा गांव में गुलदार ने गोशाला तोड़कर राजेंद्र राम की बछिया को मार डाला। इससे पहले भी उजेटिया सहित कई गांवों में गुलदार मवेशियों को मार चुका है। ग्रामीणों ने जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की। वहीं वन दरोगा जगबीर बिष्ट ने बताया कि उजेटिया और घनियाली गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। (एजेंसी)