गुलदार को मारने को शूटर तैनात
नई टिहरी। प्रतापनगर ब्लॉक के देवल गांव में गुलदार की लगातार सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की ओर से गांव में लगाए गए पिंजरे में गुलदार के अभी तक कैद न होने से ग्रामीणों को गुलदार का खतरा बढ़ गया है। गुलदार के बढ़ते हमलों को देखते हुए वन विभाग ने गांव में शूटर तैनात किया है। प्रतापनगर के देवल गांव में लंबे समय से गुलदार की सक्रियता से ग्रामीणों ने खौफ बना हुआ है। गांव में वन विभाग की ओर से बीते दो सप्ताह पूर्व लगाए गए पिंजरे के पास गुलदार आने के बाद भी फंस नहीं रहा है। बीती शनिवार रात्रि को गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे में रखे गए कुत्ते को गुलदार ने बुरी तरह घायल कर दिया था। गुलदार की लगातार सक्रियता और बढ़ते हमलों के बाद देवल गांव में वन विभाग ने शूटर तैनात कर दिया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष हर्षमणि सेमवाल व ग्रामीण सीताराम का कहना है कि गांव के आसपास गुलदार के दिन में दिन में घूमने के चलते ग्रामीण अपने खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं।