जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : थलीसैंण ब्लॉक के स्यूंसाल गांव में गुलदार की दहशत जारी है। गुलदार ने शनिवार को दिन दहाड़े एक गर्भवती गाय को निवाला बना दिया। घटना दिन में करीब साढ़े तीन बजे की है। इससे पूर्व भी अगस्त माह में गुलदार ने एक बछड़े और जुलाई माह में दो बकरियों को निवाला बनाया था।
जानकारी के अनुसार धन सिंह बिष्ट अपने पशुओं को गांव के पास मैल्या सेरा में चुगा रहे थे। इसी दौरान गुलदार ने उनकी गर्भवती गाय पर अचानक हमला कर मार दिया। थोड़ी दूरी पर बैठे धन सिंह ने शोर मचाकर गुलदार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गाय की मौत हो चुकी थी। घटना स्थल गांव में निर्माणाधीन रोड के पास है। आधा घंटे पहले ही वहां से स्कूली बच्चे गुजरे थे। ऐसे में बच्चों के अभिभावक भी इस घटना से दहशत में है। वन पंचायत सरपंच ने तुरंत वन विभाग के कर्मियों को घटना की सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि धन सिंह बिष्ट मजदूरी और दूध बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। अपनी जीविका चलाता है। गर्भवती गाय की मौत से उनको आर्थिक नुकसान हुआ है। पशुओं पर गुलदार के बढ़ते हमलों और नुकसान से ग्रामीण चिंतित हैं। उनके अनुसार इससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है और उनमें पशुपालन का रुझान कम होता जा रहा है।