जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार लगातार मानव पर हमला कर रहा है। गुलदार अब तक कई लोगों को निवाला बना चुका है। बीती शुक्रवार रात को लगभग आठ बजे पोखड़ा विकासखंड के श्रीकोट गांव में गुलदार ने चार साल की बच्ची को निवाला बना दिया।
विकासखंड पोखड़ा के ग्राम श्रीकोट निवासी जितेंद्र सिंह की चार वर्षीय पुत्री रिया अपनी मां के साथ घर के छज्जे में खेल रही थी। क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश भंडारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे अचानक रिया पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसे अपने मुंह में दबा कर झाड़ियों की तरफ ले गया। स्वजन व ग्रामीण गुलदार के पीछे भागे तो गुलदार कुछ दूर मासूम को छोड़ भाग गया। ग्रामीण रिया के समीप पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।