जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड थलीसैंण में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन गुलदार पशुओं को निवाला बना रहा है। बुधवार को गुलदार ने ग्राम पोखरी में दुधारू गाय को निवाला बना दिया है। जिससे लोग दहशत में है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पशु पालक को जल्द ही उचित मुआवजा देने की मांग की है।
ग्राम प्रधान मनोज पोखरियाल ने बताया कि ग्राम पोखरी निवासी घनानंद धस्माना की दुधारू गांव के पास चारा पत्ती खा रही थी। इसी दौरान गुलदार ने गाय पर हमला कर मार दिया। बताया कि घटना की सूचना वन विभाग थलीसैंण को दे दी है। बताया कि इससे पहले भी गुलदार ने कई पशुओं पर हमला कर मार दिया है। दिन दहाड़े गुलदार गांव के नजदीक घूम रहा है, जिससे लोग दहशत में है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।