जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कालागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भिक्कावाला में गुलदार ने एक महिला को निवाला बना दिया। गांव में हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
भिक्कावाला निवासी सुरेंद्र सिंह रावत का खेत कालागढ़ की हेड़िया बस्ती निवासी कमल कुमार ने कटाई पर लिया हुआ था। कमल की पत्नी पूनम (35) खेत में घास काटने गई थी। बताया जाता है कि घास एकत्र करने के बाद जब पूनम घास को बांधने के लिए समीप ही गन्ने के खेत से पत्तियां लेने गई, उसी दौरान अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया। पूनम ने किसी तरह स्वयं को गुलदार के कब्जे से छुड़ाया व भागने का प्रयास किया। लेकिन, करीब पचास मीटर दूरी पर ही गुलदार ने पूनम पर फिर झपट्टा मार दिया, जिससे पूनम खेत में ही गिर पड़ी। इधर, पूनम के काफी देर तक घर न लौटने पर जब कमल खेत में पहुंचे तो वहां उन्हें पूनम का अधखाया शव मिला। सूचना के बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना के बाद अफजलगढ़ कोतवाली प्रभारी सुमित राठी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। साथ ही बिजनौर वन प्रभाग की अमानगढ़ रेंज और नगीना रेंज के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताना जरूरी है कि बीते अक्टूबर माह में भिक्कावाला निवासी टेकवीर सिंह नेगी पर गुलदार ने हमला किया था। जिसमें टेकवीर गंभीर रूप से घायल हुए थे, आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को डंडों से पीट कर मार डाला।