विकासनगर। पछवादून में गुलदार ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। विकास खंड सहसपुर के गांव रामपुर-शंकरपुर (हुकुमतपुर) में देर रात्रि गुलदार ने अचानक चार बकरियों पर हमला कर दिया। जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चौथी बकरी को गुलदार बुरी तरह से घायल कर गया। उधर इस संबंध में वन विभाग के अफसरों का कहना है कि गुलदार की गतिविधियों को जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही है। पछवादून में एक बार फिर से गुलदार चलह कदमी करता नजर आया। कई लोगों में गुलदार को अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया और सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था, लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार देर रात गुलदार ने सहसपुर के रामपुर- शंकरपुर में एक व्यक्ति के बकरियों पर हमला कर दिया। जिससे तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गई । बकरियां आसि पुत्र इस्माईल निवासी वार्ड संख्या आठ शंकरपुर-हुकुमतापुर की थी। गुलदार के चहल कदमी से ग्रामीण में भी दहशत का माहौल है। वन क्षेत्र अधिकारी सहसपुर पंकज ध्यानी का कहना है कि गुलदार पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है।