गुलदार ने बनाया नेपाली मजदूर को निवाला
जोशीमठ। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलदौड़ा में देर रात्रि को डेरे से शौंच के लिए निकले नेपाली मूल के मजदूर को गुलदार ने निवाला बना लिया। बताया गया कि मजदूर ने गुलदार से बचने के लिए संघर्ष भी किया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है। वन विभाग ने आसपास के क्षेत्र में एक ट्रैप कैमरे के साथ पिंजरा लगाते हुए गश्त बढ़ा दी है।
जोशीमठ-गोबिदघाट के बीच बलदौड़ा पुल के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य कर रहे हिलवेज कंपनी के मजदूरों का डेरा है। बताया गया कि देर रात्रि को 37 वर्षीय नैववादी पुत्र कारवादी ग्राम बलचौर आंचल सेती जिला पेलानी नेपाल शौच के लिए अपनी कैम्प से बाहर निकला। इस दौरान घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। सुबह नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क की टीम वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। वन क्षेत्राअधिकारी ने बताया कि मौके पर गुलदार से संघर्ष के निशान हैं। गुलदार मजदूर के शव को घटनास्थल से 50 मीटर दूर तक ले गया । सुबह जब मजदूर डेरे से गायब मिला तो फिर साथियों ने ढूंढखोज की तब घटना का पता चला। बताया गया कि मृतक का सिर, हाथ और पैर अलग थे। वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।