जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड एकेश्वर के अंतर्गत ग्राम बमोली क्षेत्र में गुलदार का आंतक बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रीय जन ने वन महकमे से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
मंगलवार शाम ग्राम बमोली निवासी अशोक बमोला अपने घर के समीप हैंडपंप से पानी भर रहा था। तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। हैंडपंप के समीप मौजूद अन्य लोगों के शोर मचाए जाने के बाद गुलदार झाड़ियों की ओर चला गया। गुलदार के हमले में घायल अशोक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। बमोली के ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले भी कई बार आबादी क्षेत्र में गुलदार दिखाई दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया। कहा कि कई बार वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व पिंजरा लगवाने की मांग की गई है। लेकिन, विभाग की तरफ से अभी तक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से छुटकारा दिए जाने की मांग की है।