तहसील कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सतपुली तहसील परिसर में कर्यरत कर्मचारियों व उनके परिवार को गुलदार का भय बना हुआ है। कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए गुलदार के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि आए दिन गुलदार तहसील परिसर के आसपास घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।
सतपुली तहसील का अधिकांश भाग जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में परिसर में आए दिन गुलदार की धमक बनी हुई है। कुछ दिन पूर्व रात के समय कर्मचारियों को गुलदार परिसर में घूमता हुआ दिखाई दिया। ऐसे में तहसील परिसर के समीप आवास में रहने वाले कर्मचारी परिवारों में भय का माहौल बना हुआ है। शाम ढलते ही परिवारों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। भूलेख आपरेटर संदीप सिंह ने बताया कि प्रतिदिन गुलदार तहसील के आसपास मवेशियों को निवाला बना रहा है। ऐसे में रात के अंधेरे में गुलदार कभी भी कर्मचारियों व अन्य लोगों पर भी हमला कर सकता है। कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी से तहसील में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है। कहा कि इससे कर्मचारियों व उनके परिवार को कुछ हद तक राहत मिलेगी।