नंदपुर में घूम रहा गुलदार, मोटाढांक में लगा पिंजरा

Spread the love

आबादी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गुलदार की धमक
आवारा कुत्तों व मवेशियों को निवाला बना रहा गुलदार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार के साथ ही भाबर क्षेत्र में गुलदार की धमक लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार रात गुलदार नंदपुर क्षेत्र में घूमता हुआ नजर आया। काफी देर तक गुलदार नंदपुर में गणपति स्थल के समीप बैठा रहा। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं, मोटाढांक-पदमपुर क्षेत्र में गुलदार को कैद करने के लिए पिंजरा लगाया गया है।
इन दिनों कोटद्वार व भाबर क्षेत्र के लोगों को गुलदार का डर सता रहा है। दरअसल, बरसात के दौरान जंगल से सटे इलाकों में झाड़ियां बढ़ने के कारण गुलदार की धमक बढ़ गई है। आए दिन गुलदार आबादी क्षेत्रों में घूमता हुआ नजर आ रहा है। गुरुवार रात गुलदार ने महाविद्यालय-घराट मार्ग पर एक गोवंश को अपना निवाला बना लिया। मानपुर क्षेत्र में गुलदार आबादी के मध्य पहुंच रहा है। लगातार बढ़ रही गुलदार की धमक से परिवारों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे हैं। नंदपुर क्षेत्र में तो गुलदार लोगों के घरों के बाहर तक पहुंच रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि गुलदार की धमक से सबसे अधिक खतरा बच्चों व बुजुर्गों को बना हुआ है। गुलदार कब किसे निवाला बना दे, कहा नहीं जा सकता। वहीं, पदमपुर-मोटाढांक क्षेत्र में निरीक्षण को पहुंची विधानसभा अध्यक्ष को वार्डवासियों ने गुलदार की समस्या से अवगत करवाया था, जिसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *