जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों की धमक थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर पोखड़ा के घंडियाल गांव में गुलदार की दहशत फैल गई है। क्षेत्र में लगातार दो-तीन गुलदार नजर आ रहे हैं। रविवार शाम एक गुलदार गांव में ही पहुंच गया, जिसे ग्रामीणों ने शोर मचाकर गांव से दूर किया।
बताते चलें कि बीती 15 नवंबर को गुलदार ने घंडियाल निवासी प्रभा देवी पर उस समय हमला किया जब वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ खेत में घास लेने के लिए गई हुई थी। प्रभा देवी ने दरांती से गुलदार पर वार कर खुद को उसके चंगुल से बचाया। ग्रामीणों ने घायल प्रभा देवी को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया। इस घटना के बाद वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगा दिया। साथ ही गांव में वन कर्मियों की भी तैनाती की गई। 22 नवंबर की सुबह करीब छ: बजे पिंजरे में एक गुलदार कैद हुआ। जिसे वन महकमे की टीम अपने साथ ले गई। उधर, इस गुलदार के कैद होने के बाद भी क्षेत्र में लगातार गुलदार नजर आ रहे हैं। ग्रामीण विनोद बिंजोला ने बताया कि रविवार शाम एक गुलदार गांव में पहुंच गया, जिससे गांव में दहशत हो गई। ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदार को जंगल की ओर खदेड़ा।