श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में बीते शनिवार को गोशाला के पास लगाए गए पिंजरे में कैद हुए नर गुलदार के नमूने जांच के लिए फॉरेन्सिक लैब भेजे जाएंगे। वन विभाग ने क्षेत्र में अकेले या अंधेरे में नहीं जाने की अपील भी की है। श्रीनगर में पिछले कुछ दिनों से गंगा दर्शन और गोशाला के आसपास गुलदार की गतिविधियां देखी जा रही थी। गुलदार ने यहां तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल भी किया। जिससे स्थानीय लोगों में भारी भय और असुरक्षा का माहौल था। प्रशासन ने यहां पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था, बीते शनिवार को गुलदार पिंजरे में कैद हुआ था। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि गुलदार के पकड़े जाने के बावजूद लोग अभी भी सतर्कता बरतें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि वन विभाग के अनुरोध पर गुलदार के रक्त, नेल स्क्रैपिंग व हेयर फॉलिकल्स के नमूने लिए गए हैं। इन नमूनों को फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा जाएगा। जिससे यह जानने में मदद मिल सके कि क्या पकड़े गये गुलदार ने ही मनुष्यों पर हमला किया था, या गुलदार किसी बीमारी से पीड़ित तो नहीं है।