श्रीनगर में फिर दिखा गुलदार
श्रीनगर गढ़वाल : नगर क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी लगातार देखी जा रही है। मंगलवार प्रात: 7 बजे के करीब गुलदार बुघाणी रोड पर ग्लास हाउस के समीप फिर देखा गया। क्षेत्रवासी ममता देवी ने बताया कि ग्लास हाउस रोड स्थित पुरानी पटवारी चौकी के पास गुलदार खेतों में दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि गुलदार काफी समय से गुर्रा रहा था। जिसके बाद वह डंडा लेकर घर से बाहर निकली तो वह खेतों से उठकर दूसरी ओर भाग गया। बीते दो दिनों में गुलदार दो बच्चों का अपना निवाला बना चुका है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने पिंजरा लगाने के साथ ही ट्रेप कैमरे भी लगाए हैं। वहीं मुख्य वन संरक्षक की ओर से गुलदार के मारने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। (एजेंसी)