श्रीनगर गढ़वाल : भाजपा नेता और आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने बुधवार को एक सप्ताह के अंदर दो बच्चों पर हमला करने वाले गुलदार को अदमखोर घोषित करने की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा। कहा कि बीते एक सप्ताह के भीतर गुलदार ने एक तीन वर्षीय सूरज को मार डाला था। जबकि बीते मंगलवार को श्रीकोट की चार वर्षीय अधीरा को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने गुलदार को नरभक्षी घोषित किये जाने की मांग की है। (एजेंसी)