बागेश्वर। गरुड़ नगर पंचायत क्षेत्र स्याल्दे टीट बाजार में शीतला माता मंदिर के पास गुरुवार की रात सड़क पर गुलदार घूमता दिखा। बैजनाथ से गरुड़ की तरफ गाड़ी लेकर आ रहे सिल्ली निवासी विनोद पांडे ने इसे देखा। आस-पास के लोगों को सतर्क किया। ग्रामीण क्षेत्रों में तो गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है। अब नगरीय क्षेत्रों में भी गुलदार ने दस्तक दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा ने सभी नगरवासियों से कहा कि शाम को अपने बच्चों को अकेले इधर-उधर न भेजें और वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की। रेंजर महेन्द्र सिंह गुसाई ने बताया कि गुलदार दिखने की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम को गश्त में भेजा जाएगा। रेंजर केएन पांडे ने बताया कि गुलदार के पारंपरिक आवास खत्म होने और जंगलों में आग लगने से अब बाघ आबादी वाले क्षेत्रों में भी आने लगा है। सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।