जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : चौथान पट्टी के स्यूंसाल गांव में गुलदार का आतंक जारी है। गुलदार ने एक बैल को निवाला बनाया है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार आये दिन पशुओं को निवाला बना रहा है। कई बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
गत रविवार को शोभन सिंह बिष्ट के परिजन गांव के जंगल में बैलों को चरा रहे थे, इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने बैल पर हमला कर मार दिया। घटना की सूचना वन पंचायत सरपंच द्वारा वन विभाग को दी गई। विभाग वनकर्मी सचिन रावत और हीरा नेगी ने ग्रामीणों के साथ मौका मुआयना किया। घटनास्थल पर निरीक्षण करने के बाद विभाग ने प्राथमिक कार्यवाही के लिए दस्तावेज तैयार किये और विस्तृत रिपोर्ट के बाद प्रभावित किसान को नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। बता दें कि दो दिन पहले भी गुलदार को गांव के पशुओं का दौड़ाते देखा गया था। कुछ दिन पहले गांव में गुलदार द्वारा एक बछड़े का शिकार किया गया था। जुलाई माह में भी गुलदार द्वारा दो बकरियों को निवाला बनाया गया था। वन पंचायत सरपंच आनंद बिष्ट ने बताया कि गांव के जंगल क्षेत्र में दो गुलदार लगातार घूम रहे हैं जो मौका पाते ही पशुओं पर हमला कर देते हैं। पिछले एक वर्ष में केवल आनंद बिष्ट ही आधा दर्जन बकरियों को गुलदार के हमलों में खो चुके हैं।