ग्रामीणों ने दी डीएफओ कार्यालय घेराव की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कज्जीखाल में गुलदार आतंक का पर्याय बन गया है। गुलदार के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। गुलदार ने हमला करके बछिया को मौत के घाट उतार दिया। क्षेत्र के लोगों में गुलदार के आतंक को लेकर भय का माहौल है।
ग्रामीण इलाकों में गुलदार का आतंक नहीं थम रहा है। ग्रामीण इलाकों में गुलदार की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। भारी संख्या में गुलदार की मौजूदगी के चलते लोग भयभीत हैं। कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम डांगी में मंगलवार दोपहर गुलदार ने महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती नीतू लिंगवाल की बछिया को निवाला बना दिया है। बता दें कि एक माह पूर्व नीतू लिंगवाल की जर्सी दुधारू गाय को भी गुलदार ने निवाला बना दिया था। सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि गुलदार ने एक माह में एक दर्जन से अधिक मवेशियों को मार दिया है। गुलदार और भालू की सक्रियता से ग्रामीण दहशत में है। उन्होेंने बताया कि वन संरक्षक गढ़वाल मंडल को पूर्व में ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अभी तक गुलदार और भालू के आतंक से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल पाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही वन विभाग ने गुलदार और भालू के आतंक से निजात नहीं दिलाई तो ग्रामीण डीएफओ कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होगें।
स्कूली बच्चों को खतरा
ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ रही मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनायें चिंता की विषय बन रही हैं। जंगली जानवरों के हमले की लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ने लगा है। सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि घंडियाल बाजार में तीन दिन से लगातार गुलदार दिख रहा है। इसी मार्ग से प्रतिदिन सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चें आवाजाही करते है। विद्यालय के आसपास गुलदार की मौजूदगी को छात्र-छात्राओं के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है। बताया कि गुलदार की सक्रियता को देखते विद्यालय प्रधानाचार्य को अवगत करा दिया गया है, ताकि किसी अनहोनी घटना होने से रोका जा सकें।