पिपली गांव में गुलदार को गौशाला में बंद कर पकड़ा
नई टिहरी। बीते कई दिनों ने नई टिहरी के केमसारी क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना गुलदार को पिपली गांव में महिला ने हिम्मत कर गौशाला में बंद कर दिया। जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया है। गुलदार की जांच के करने के बाद उसे चिड़ियापुर के जंगलों में छोड़ने की तैयारी है। पिपली गांव में रविवार सुबह के वक्त गांव की महिला गीता देवी अपनी भैंस को चारा देने गौशाला में जाने लगी तो भैंस अचानक बाहर आ गई। अंदर गुलदार को देख गीता देवी ने शोर मचाते हुए गौशाला का दरवाजा तुरंत बंद कर दिया। इस बीच ग्रामीण भी मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग ने टीम के साथ गुलदार को रेस्क्यू करने का काम किया। गुलदार को पिंजरें में कैद किया गया है।