तीन सप्ताह बाद भी पकड़ में नही आया गुलदार
चम्पावत।तीन सप्ताह बाद भी गुलदार पकड़ में नहीं आ सका है। दो रेंजों के 30 वन कर्मी गुलदार को पकड़ने में जुटे हैं। लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी है। गुलदार की लोकेशन के लिए 15 कैमरे लगाए गए हैं। जबकि अलग-अलग स्थानों में चार पिंजरे लगाए गए हैं। टनकपुर-चम्पावत हाईवे से लगे सूखीढांग क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। तीन सप्ताह का समय गुजर जाने के बावजूद गुलदार जंगल में लगाए चार पिंजरों के आसपास भी नहीं फटक रहा है। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए विशेषज्ञों और वन विभाग की टीम लगी हुई है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी है। बूम रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि बीते तीन सप्ताह में गुलदार हाईवे की तरफ नहीं दिखा है। उन्होंने बताया कि बूम और दोगाड़ी रेंज के 30 वन कर्मी पांच घंटे तक गश्त कर रहे हैं।