जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा रेंज के अंतर्गत मटियाली के गोरिया क्षेत्र में एक गुलदार का शावक मिला है। शावक चलने में असमर्थ है। ऐसे में वन विभाग ने उसे उपचार के लिए कार्बेट टाइगर के रेस्क्यू सेंटर ढेला भेज दिया।
मंगलवार को गांव की कुछ महिलाएं जंगल में घास लेने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान उन्हें जंगल में गुलदार का घायल शावक नजर आया। जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम शावक का रेस्क्यू कर उसे वन रेंज में लेकर आई। जहां से शावक को प्राथमिक उपचार देकर कार्बेट टाइगर के रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। दुगड्डा रेंज अधिकारी उमेश जोशी ने बताया कि शावक चलने में असमर्थ है। स्थिति देखकर लगता है कि उसके पैर पर चोट लगी होगी। बताया कि शावक की उम्र करीब एक वर्ष की है।