देवधार रेंज में मिला गुलदार का शव, वन विभाग में हड़कंप
विकासनगर : चकराता वन प्रभाग अंतर्गत देवघार रेंज अणू गांव के समीप गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारियों ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू करने की बात कही है। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे रेंज कार्यालय त्यूणी को अणू के ग्रामीणों ने गांव के समीप गुलदार के पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे। वन दरोगा हरपाल नेगी ने बताया कि अणू गांव से दो सौ मीटर आगे अटाल की ओर जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे खाई में गुलदार मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। वन क्षेत्राधिकारी हरीश चौहान ने बताया कि दो से ढाई वर्ष की उम्र की मादा गुलदार थी, जिसके शव को त्यूणी मुख्यालय में रखा गया है। पीएम के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। बताया कि मादा शावक के शरीर से किसी भी अंग को नहीं निकाला गया है, जिससे प्रथम दृष्ट्या तस्करी की बात सामने नहीं आई है। लेकिन वास्तविक कारणों का पता पीएम के बाद चलेगा। बताया कि डीएफओ के निर्देश पर मंगलवार को सक्षम अधिकारियों और चिकित्सकों के पैनल पीएम की प्रक्रिया पूरी करेगा। (एजेंसी)